जिलाधिकारी ने लिया दीपोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने गुरूवार को रामघाट तथा परिक्रमा मार्ग का औचक निरीक्षण कर दीपोत्सव कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी से कहा कि रामघाट पर जहां मंच बनाया गया है वहां पर अच्छी तरह की लाइटिंग की व्यवस्था करा लिया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि पूरे रामघाट तथा परिक्रमा मार्ग की अच्छी तरह से सजावट कराएं ताकि भव्य तरीके से दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा सके। उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि दीपक जलाने के लिए सभी मठ मंदिरों, रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट