दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने प्रदेश के लाखों शिक्षक,कर्मचारियों के परिवार की वृद्धावस्था की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा के जनता दरबार पहुँच कर ज्ञापन दिया।विधायक साँगा मुख्यमंत्री उ.प्र सरकार एवं प्रमुख सचिव शासन को पत्र लिखा तथा शिक्षकों को उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया कि हर प्रयास संभव मदद करेगे।प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा ने कहा यह समस्या यह उनके जीवन की बहुत बडी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा उक्त मेमोरेण्डम जारी नही किया गया तो वो इस मांग की लेकर वे प्रदेश सरकार के समक्ष प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर, डा.आशीष दीक्षित,मनन कुमार,डा.रामकुमार त्रिपाठी,मलय गुप्ता,पीताम्बर पाल,हनुमान प्रसाद,अनुज कुमार द्विवेदी,अरूण कुमार झा,रवि मिश्रा,प्रदीप कुमार शर्मा, डा.जिला संगठन मंत्री प्रगति रघु सक्सेना,पूजा बाजपेयी,रीता देवी,पवन कुमार त्रिपाठी,दिनेश गुप्ता,देवेन्द्र साहू,पवन कुमार कुशवाहा, अभिनव गुप्ता इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहें।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.