उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों को मलेरिया रोग से बचाव, जागरुक व शपथ दिलाकर मनाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि मलेरिया दिवस का उद्देश्य इस रोग से बचाव के लिए लोगो में जागरुकता बढ़ाना है। अपर मुख्य चिकित्याधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा रोग है जोकि मादा मच्छर एनाफिलीज के काटने से होता है। बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, उल्टी आना आदि मलेरिया के प्रमुख लक्षण है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि गत वर्ष 2022 में कुल 80607 बुखार से ग्रसित रोगियों के सैंपल लेके जाँच की गयी थी। जिनमें कुल 05 मरीज मलेरिया धनात्मक पाए गए थे। वर्ष 2023 में अब तक कुल 11545 बुखार से ग्रसित रोगियों के सैंपल लेके जाँच की गयी। जिनमें अभी तक एक भी मलेरिया धनात्मक रोगी नही मिला है। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया विभाग टीम के सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, सीनियर मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक प्रगति चन्देल व ज्योति सिंह, कीट संग्रहकर्ता व एसएफडब्ल्यू द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन व प्रचार प्रसार किया गया। हर रविवार मच्छर पर वार की तर्ज पर लोगो को प्रत्येक रविवार घरों के कूलरों का पानी साफ करने व अपने घरो के आसपास पानी जमा न होने देने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही नालियों व जलभराव वाले स्थानों में एण्टीलार्वा दवा का छिडकाव कराया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.