पूर्णकालिक सचिव ने जिला कारागार में जाना बंदियों का हाल 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्य योजना के क्रम मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव अपर जिला जज फारूख इनाम सिद्दीकी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर बंदियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कारागार में बंद दोष सिद्ध बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्घ कराने के साथ निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी भी दी। साथ ही बंदियों के खान पान एवं स्वास्थ्य के सम्बन्ध में भी जेल अधीक्षक से जानकारी ली।

जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय ने बताया कि बीती 18 से 24 अप्रैल तक जिला कारागार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया था। जिसमें यहां निरूद्ध सभी 1125 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है।

इस मौके पर जेलर राजीव कुमार सिंह, उप कारापाल अनिल कुमार, रजनीश कुमार सिंह, रामप्रकाश शुक्ला व राम उग्गर आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट