उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा एवं चैकी प्रभारी गनीवा मेवालाल मौर्या व थाना राजापुर पुलिस बल तथा सीआरपीएफ फोर्स के साथ नगर पंचायत राजापुर के कस्बा राजापुर के माधवगंज, गयागंज, एकलव्य नगर, हनुमानगंज, लूप लाइन, चिल्लीराकस, कारखाना मुहल्ला, सरांय तलौया चैराहा, देवी टौला, खटवारा, पराको, सोतीपुरवा, नादिन रोड, काशीनगर आदि विभिन्न स्थानो में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा राजापुर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गयी। इस दौरान आम जनमानस से भयमुक्त, निर्भीक होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की। सभी को जागरुक करते हुये बताया कि किसी के प्रलोभन, दबाब में आकर मतदान न करें। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का दबाब बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल 112 या प्रभारी निरीक्षक राजापुर को दें।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.