उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: यूपी एसटीएफ द्वारा रविवार सुबह बड़े पैमाने पर पीएफआई सदस्यों व इस प्रतिबंधित संगठन से संबंध रखने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए लगभग 50 लोगों को हिरासत में लिया था तथा पचास-पचास हजार के दो ईनामी परवेज़ अहमद और रईस अहमद को भी गिरफ्तार किया था, यूपी एसटीएफ की इसी कार्यवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पीएफआई एक वायरस की तरह है, जो बार-बार म्यूटेट कर अपनी संरचना बदलता है। पौराणिक ग्रंथों में जैसे रक्तबीज दैत्य का नाश माँ चंडी ने किया, वैसे ही पीएफआई का नाश मोदी सरकार करके रहेगी। भारत की धरती पर आतंक को पनपने नहीं दिया जाएगा।
रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय
You must be logged in to post a comment.