जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत होगा नीतियों का बेहतर कार्यान्वयन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)मऊ, चित्रकूट ब्यूरो। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट द्वारा सभी कार्यों में जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से शासन की मंशानुरूप एक जून से 15 जून तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन जनपद के विभिन्न स्थलों में आयोजित किये जाने है। जनभागीदारी कार्यक्रमों के क्रम में गुरुवार को प्रथम दिवस मऊ में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक सुघर सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जन भागीदारी का मतलब है नीतियों के कार्यान्वयन में सभी की सामूहिक भूमिका। हम सभी और अधिक नवाचार, संसाधनों के बेहतर उपयोग और स्वामित्व की भावना में वृद्धि से लाभान्वित हो सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक परियोजना समन्वयक बनारसीलाल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि जब देश के नागरिकों द्वारा अटूट विश्वास लगातार दिखाया जाता है, तो उसके बार-बार अकल्पनीय सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। जब नीतियां अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती हैं, तब लोकतंत्र को वास्तव में सफल माना जाता है। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्र के अंतर्गत प्रभातफेरी, सायकिल/मोटरसाइकिल रैली, बेबीनार, संगोष्ठी, दौड़, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं (पेंटिंग, रंगोली, भाषण, निबन्ध, स्लोगन, योगा) उद्यमिता विकास कार्यक्रम, कैरियर काउंसलिंग, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के पृथक-पृथक नामांकन करना होगा, जिससे उन्हें प्रतिभागिता प्रमाण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन सहायक परियोजना समन्वयक प्रभाकर मिश्र ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुदेशक आशीष सोनी, आशीष, अम्बरीष सोनी, अल्का निगम, तनु श्रीवास्तव सहित लगभग 120 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।