उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर( गौराबादशाहपुर ) नगर पंचायत गौराबादशाहपुर निवासी आभूषण व्यवसाई प्रिंसे सेठ पुत्र जवाहर सेठ अपनी कार से मंगलवार को जौनपुर हनुमान घाट स्थित अपनी दुकान पर जाने के लिए घर से निकले थे। बिथर गांव के पास दिन में लगभग ग्यारह बजे हाईवे पर अचानक सामने आ गए एक बालक को बचाने में उन्होंने गाड़ी को दाएं मोड़ दिया। कार की रफ्तार अधिक होने की वजह से डिवाइडर से टकराकर कार कई बार पलट कर दूसरी तरफ स्थित नारियल के पेड़ से टकरा गई। हालांकि कार चला रहे प्रिंस सेठ ने सीट बेल्ट भी लगाया हुआ था तथा घटना के बाद एयरबैग खुल जाने की वजह से वह बाल-बाल बच गए। सर में हल्की चोट ही आई। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।
You must be logged in to post a comment.