चंद्रिका धाम के नवीनीकरण, कायाकल्प एवं सुंदरीकरण कार्य का जिला सुचना अधिकारी ने निरीक्षण किया निरीक्षण

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर – जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की निर्देश के क्रम में प्रभारी जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय के द्वारा विकासखंड मड़ियाहूं में स्थित चंद्रिका धाम के नवीनीकरण, कायाकल्प एवं सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली। यूपीसीएलडीएफ जे0ई0 शिवम के द्वारा बताया गया कि कार्य लगभग 40 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। शेष कार्य को मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश प्रभारी पर्यटन जिला सूचना अधिकारी के द्वारा दिया गया साथ ही बरसात से पूर्व तालाब में लगी जलकुंभी को जल्द से जल्द साफ कराने के निर्देश भी दिए गए और कहा गया कि अन्य अधूरे कार्यो को बरसात के पूर्व शासन की मंशा के अनुरुप पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर विनोद कुमार यादव, मंदिर प्रबंधक, रमेश कुमार निगम सहित अन्य उपस्थित रहे।