ब्लैकमेल से तंग आकर टीडी कालेज की छात्रा ने लगायी थी फांसी, आरोपी गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर। टीडीपीजी कालेज के बीएससी की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफास करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था जिसके कारण उसने मौत को गले लगा ली थी।
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में रमेश मिश्रा एडवोकेट के मकान में किराये पर रह रही टीडीपीजी कालेज की बीएससी की छात्रा खुश्बू यादव पुत्री योगेन्द्र यादव निवासी आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर ने बीते बुधवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा द्वारा मौत को गले लगाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी। सूचना मिलते ही सीओ सीटी, थाना लाइनबाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलास में जुट गयी थी। पुलिस ने आज आरोपी जितेन्द्र यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी डीहपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ को शाहगंज रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था जिसके कारण उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा ली थी। पुलिस ने धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।