मानक विहीन कार्यों के चलते पूर्ण नहीं हो पा रही अमृत योजना।

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/शुक्लागंज उन्नाव शुक्रवार को जल निगम की ओर से अमृत योजना की वॉटर लाइन की सप्लाई की टेस्टिंग का काम किया गया। इस दौरान जलापूर्ति चालू होते ही सब स्टेशन के पास टेस्टिंग के दौरान भूमिगत पड़ी वॉटर लाइन फट गई। जिससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्वाद हो गया। जिस पर आस पास के लोगों ने विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने मरम्मत कार्य किया। वहीं बता दें कि इससे पहले सोमवार को टेस्टिंग के दौरान आजाद नगर के पास वॉटर लाइन फटी थी। इससे पहले भी सहजनी रेलवे क्रासिंग के पास टेस्टिंग के दौरान वॉटर लाइन फट चुकी है। अभी तक अमृत योजना का पानी घरों तक नहीं पहुंच सका है। वॉटर लाइन मानक विहीन होने के कारण बार-बार फट रही है।

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे शुक्लागंज उन्नाव उत्तर प्रदेश