जिलाधिकारी ने थाना मारकुंडी में सुनी जनता की समस्याएं

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पडे। शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियों के मोबाइल पर बात कर की जायेगी। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निस्तारण करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में आई जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

इसके बाद जिलाधिकारी ने थाना मारकुंडी में नवनिर्मित विवेचना कक्ष व बैरक का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण कराएं।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ राजकमल, तहसीलदार मानिकपुर आलोक प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष अनिल कुमार, कानूनगो चंद्र भूषण पांडेय, लेखपाल जितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।