जैसी बाजपेई ट्राफी : साउथ लीजेंड व अजमेरी के बीच खिताबी भिड़ंत आज

 

 

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर। स्वर्गीय जैसी बाजपेई अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में साउथ लीजेंड ने जीटीबी को 81 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई, तो दूसरे सेमीफाइनल में अजमेरी ने रूपानी को 165 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पालिका मैदान पर पहले सेमीफाइनल में साउथ लीजेंड ने निर्धारित 35 ओवर में 229 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में जीटीबी इलेवन की पूरी टीम 148 रन ही बना सकी। 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच आशीष सविता को दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल में अजमेरी में 35 ओवर में 223 रन बनाए। जवाब में रूपानी की पूरी 58 रन पर ढेर हो गई। मैच में आलराउंड प्रदर्शन 44 रन व 2 विकेट लेने वाले शाश्वत को मैन ऑफ द का पुरस्कार गोपाल सिंह व सोमदत्त तिवारी ने प्रदान किया।

संवाददाता।आकाश चौधरी