*सरकारी धन का कर रहे बंदरबाट शासन प्रशासन मौन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

जनपद अंबेडकरनगर ग्राम पंचायत खासपुर विकासखंड टांडा अंतर्गत स्थित तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन से कराए जाने का विरोध संपूर्ण ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों द्वारा किया गया है और यह कहा गया है कि ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मनमाने ढंग से शासन द्वारा प्रेषित धन का दुरुपयोग एवं बंदरबांट करने की नियत से मनरेगा मजदूरों से कार्य न करा कर जेसीबी जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई कराई जा रही है गांव के ही निवासी रशीद पुत्र शरीफ व कुमार पुत्र सोहेल ने जिलाधिकारी अंबेडकरनगर मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अंबेडकरनगर को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर की गई शिकायत को गोपनीयता के साथ उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है शिकायती प्रार्थना पत्र की एक प्रति सूचनार्थ एवं कार्यवाही हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी टांडा को भी प्रेषित किया गया है शिकायत कर्ताओं द्वारा बताया गया कि प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि संपूर्ण ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में घोर अनियमितताएं करते हुए मानक के विपरीत कार्य कर फर्जी कार योजनाएं बनाकर मानक से कई गुना ज्यादा धन मुक्त कराकर आपस में बंदरबांट करने का खेल वर्षों से चला आ रहा है स्थानीय अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की जांच एवं कार्यवाही संभव नहीं हो सकी है शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारीअंबेडकर नगर से शिकायती पत्र भेजकर गोपनीयता के साथ तालाब की खुदाई के साथ-साथ संपूर्ण ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की भी समुचित जांच एवं कार्यवाही तथा भौतिक सत्यापन कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर