राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टापर सहित मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, चेक और टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में हाईस्कूल के टॉप टेन की सूची में शामिल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन की सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के अलावा प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में अध्यक्ष जिला पंचायत अंबेडकर नगर साधू वर्मा, एमएलसी हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह,सीडीओ अनुराग जैन,अपरजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ने हाईस्कूल और इंटर के मेधावियों को 21 हजार रुपये का चैक, एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया तथा प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाले मेधावियों को 1 लाख रुपये का चैक, एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया। मेधावियों के साथ उनके माता पिता भी पहुंचे थे। सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल में सक्षम तिवारी श्रेया मिश्रा रिया पटेल सुमित यादव, शुभ गुप्ता, श्रेया शर्मा, आदर्श मौर्य ,अशोक गुप्ता उत्कर्ष दूबे तथा इंटर में अंशिका वर्मा शैली नंदा, अंकित पटेल हरिओम पांडे ,अश्वनी यादव आदि शामिल रहे। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.