दीपू गौतम ने अपने तीन साथियों के साथ गर्मी में ठंडा पानी का पाउच लेकर बुझाई प्यास

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /रायबरेली के तहसील व कोतवाली लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा बहाई के निवासी दीपू गौतम अपने तीन साथियों के साथ जिसके नाम

आशीष गौतम अमित गौतम रिंकू गौतम और सुदामा और बबुआ सभी लोग ऐसी दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में कार्य करके लौट रहे थे और सभी लोगों का गला सूख रहा था तभी गांव में आकर एक दुकान में पाउच ठंडा पानी लेकर अपनी और अपने साथियों कि प्यास बुझाई ऐसी गर्मी में लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है

 

जिला क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश