नकल माफिया पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: दैनिक कर्मभूमि 

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ: लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नकल माफिया कड़ संदेश देते हुए कहा कि “जो भी नकल माफिया हैं, वे समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं।” नकल माफिया छात्रों के साथ खिलवाड़ कर शिक्षण संस्थानों को

अपवित्र करते हैं, वे देश के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनका सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए और प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा केवल डिग्री या सर्टिफिकेट प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि उसे संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण का भी एक माध्यम बनाना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही पारदर्शी व शुचितापूर्ण परीक्षा से छात्र-छात्राओं के जीवन को नया आयाम देने हेतु डबल इंजन की सरकार पूर्ण प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि 6 वर्ष पहले प्रदेश नकल के लिए बदनाम था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 1,745 मेधावी विद्यार्थियों को आज लखनऊ में सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण करने के साथ ही 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण भी हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारे बच्चे कोचिंग के साथ जुड़ना चाहते हैं, लेकिन उनके माता-पिता के पास पैसे नहीं होते हैं, ऐसे बच्चों के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के अंतर्गत हर जनपद में राज्य सरकार कोचिंग की व्यवस्था कर रही है।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ