*प्रशासन बना बेचारा ,कर्मचारी लगा रहा है सेंध*
उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक/ कर्मभूमिजनपद बहराइच के मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गरत खनन माफिया सक्रिय है |आय दिन खनन की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है |लेकिन जब प्रशासन के पास हाथ मलने के सिवाय कोई चारा नही |प्राप्त सूचना के अनुसार मिहींपुरवा उपजिलाधिकारी संजय कुमार के वाहन चालक की मिलीभगत से खनन माफिया पूरे तहसील क्षेत्र में सक्रिय है और वृहद पैमाने में खनन का कार्य कर रहे हैं|सुत्रों कि मानें तो जब भी किसी प्रकार की खनन सम्बन्धी जानकारी लोंगो द्वारा दी जाती है, और तहसील प्रशासन कार्यवाही हेतु निकलती है उससे पहले वाहन चालक संतोष दूबे द्वारा इसकी सूचना खनन माफ़ियाओ को दे दी जाती है |जब तक प्रशासन मौके पर पहुंचे उससे पहले खननगीर वहाँ से रफ़ूचक्कर हो जाते है|और मजबूरन प्रशासन खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक होना पड़ता है |
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.