राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
जनपद अम्बेडकर नगर
थाना मालीपुर अंतर्गत प्रार्थिनी निवासिनी विद्या देवी पत्नी सुबरन जो कि ग्राम आजनपारा पोस्ट परुइया आश्रम तहसील जलालपुर थाना मालीपुर जनपद अंबेडकर नगर की निवासिनी है आज दिनांक 18/06/23को मालीपुर थाना द्वारा विपछि से मिलकर प्रार्थिनी के खतौनी पर जबरदस्ती दीवार बनाकर कब्जा कर रहे है जो प्रार्थिनी के मना करने पर विपछि मंसाराम पुत्र रामसिंह द्वारा थाने का सहारा लेकर प्रार्थिनी के परिवार को घर पर बन्द कर पुलिस सिपाही प्रवीण यादव द्वारा डरा और धमकाकर प्रार्थिनी को थाने पर ले जाकर थाने में जबरदस्ती बैठा रक्खा और विपछि को प्रसासन का सहयोग देकर प्रार्थिनी के जमीन को मालीपुर थानाध्यक्ष समेत अन्य महिला पुलिस कर्मियों समेत द्वरा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करा रही है जिसका खसरा संख्या 192 रकबा-0.0250 हेक्टेयर है जो कि विपछि के घर का एक व्यक्ति शासन के सेवा में तत्पर है और जो शासन की मनमानी ढंग से उलंघन कर रही है और प्रार्थिनी को डरा व जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पुलिस प्रसासन के डर से गांव का कोई भी व्यक्ति सही और गलत को कहना नही चाहता और शासन से अनुरोध है कि प्रार्थिनी के परिवार के जान माल की सुरक्षा शासन प्रशासन की होगी और राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों द्वारा सही और गलत का निस्तारण करके न्याय किया जाए वर्तमान स्थित बनी रहे जबतक इसका निर्णय नही किया जाता तब शासन से अनुरोध है कि कोई निर्माण कार्य न कराया जाए।
You must be logged in to post a comment.