*संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम*

अम्बेडकर नगर न्यूज

*संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अम्बेडकरनगर जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र के धनुकारा गांव में शनिवार को प्रदीप चौहान की 24 वर्षीया पत्नी खुशबू चौहान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला। आपको बता दें कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया और लोगो से पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों के मुताबिक नवविवाहिता खुशबू चौहान ने फांसी लगा लिया था जिसके बाद शव को उतार कर जमीन पर रख दिया गया था।बताया जाता है कि लगभग 3 वर्ष पहले प्रदीप चौहान की शादी राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के करिया लोनिया का पुरवा गांव निवासी राजाराम की पुत्री खुशबू से हुई थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है छानबीन शुरू कर दी गई है परन्तु परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दिया है।