उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर।भाजपा की प्रदेश मंत्री मीना चौबे शुक्रवार को लोकसभा मछलीशहर के विधानसभा केराकत में ब्राह्मण महासभा के डॉक्टर सुधीर मिश्र के पैतृक निवास ग्रामसभा थानागद्दी पर चौपाल लगाकर आम जनमानस की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन दिया । शुक्रवार 23 जून को को ग्रामसभा थानागद्दी में लगे चौपाल में प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे का आगमन हुआ जिनका स्वागत ग्रामसभा के भाजपा मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ पंकज कुमार मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर किया और लोकसभा मछलीशहर और विधानसभा केराकत के कई जन समस्याओं से अवगग कराया । चौपाल के दौरान सरकार के नौ साल की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा करने के साथ साथ मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया की विगत नौ साल में भारत मोदी जी के नेतृत्व में अद्वितीय विकास के नए मानक स्थापित कर रहा जबकि उत्तर प्रदेश माननीय योगी आदित्यनाथ महाराज जी के शासनकाल में यूपी की कानून व्यवस्था सुधरी है और अपराधी भयभीत होकर यूपी से पलायन कर रहे । उक्त अवसर पर क्षेत्र के कई संभ्रांत जन उपस्थित रहें जिसमें माननीया प्रदेश मंत्री ने लोगो के आम समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया । यह कार्यक्रम डॉक्टर सुधीर मिश्र और वैदिक फाउंडेशन काशी की अध्यक्षा श्रीमती शारदा सुधीर मिश्रा के संयोजन में आयोजित हुआ । रात्रि भोज से पहले प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे लोकप्रिय और परम आस्था के केंद्र श्री सम्बल ब्रह्म बाबा धाम में सायंकाल आरती कर मंदिर का प्रसाद ग्रहण किया । उन्होंने लोक परंपराओं को जीवित रखने के लिए मंदिर प्रशासन को साधुवाद दिया । इस अवसर पर अशोक मिश्र, संजय मिश्र बाबा , ब्रह्मदेव मिश्र , शिवब्रत मिश्र, मनोज उपाध्याय , गौतम मिश्र बब्बू, रामजन्म पांडेय, अजय जी , प्रीयांक जी , बाल गोविंद सिंह गोलू, सुशील मिश्र , शरद, आशीष, इत्यादि लोग उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा ने किया ।
You must be logged in to post a comment.