दो जिलों को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य कई महीनों से पड़ा है बंद  दशकों पूर्व बने पुल को विभाग ने कराया था ध्वस्त ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्री ले जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन  जिलाधिकारी से दूरभाष पर की शिकायत 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर( मड़ियाहूं)सुरेरी थाना क्षेत्र के कोचारी गांव से होकर गुजरने वाली पचपटिया भदोही मार्ग के वरुणा नदी पर बन रहा पुल का निर्माण कार्य कई महीनों से बंद पड़ा है। वही ग्रामीणों को रविवार की दोपहर सूचना मिली की ठेकेदार द्वारा उक्त पुल के निर्माण के लिए एकत्रित सामग्री को उठाकर कहीं अन्यत्र ले जाए जा रहा है, जिसकी सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर कोचारी के पूर्व प्रधान घनश्याम सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर ठेकेदार द्वारा सामान ले जाने का विरोध करने लगे। आरोप है कि मामला दो जिलों के होने के कारण भदोही जिले के चौरी चौकी इंचार्ज अविनाश त्रिपाठी अपने एक सिपाही के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों पर दबाव बनाकर वहां पर रखे सभी सामग्रियों को ट्रैक्टर द्वारा कहीं अन्यत्र भिजवा दिया गया। ग्रामीणों का यह आरोप है कि दशकों वर्ष पूर्व बने रपटा पुल को विभाग द्वारा ध्वस्त कराकर नया पुल बनाया जा रहा था ग्रामीणों को यह उम्मीद थी कि जल्द से जल्द यह नया पुल तैयार हो जाएगा और भदोही जनपद जाने के लिए लगभग पच्चीस गावों के लोगो को 10 किलोमीटर दूरी कम तय करनी पड़ेगी। लेकिन कुछ दिनों तक काम चलता रहा उसके बाद अचानक काम बंद पड़ गया और महीनों काम बंद पड़ा रहा। वही ठेकेदार द्वारा नए पुल का पिलर बना कर छोड़ दिया गया और पुल बनाने के लिए वहां पर एकत्रित सामग्रियों को कहीं अन्यत्र पहुंचा दिया गया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने घंटों प्रदर्शन किया और घटना की सूचना जिलाधिकारी भदोही को दी। वहीं जिलाधिकारी द्वारा ठेकेदार पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात करने पर ग्रामीण किसी तरह शांत हुए। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव राव ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से शैलेन्द्र कुमार, चिन्तामणि, रंजीत, प्रदीप, कन्हैया, रजिन्दर, टिंकु, बिजेन्दर, रमेश, आदि रहे |