चौरा माता मंदिर पर श्रृंगारोत्सव एवं वार्षिक यज्ञ का किया गया आयोजन

 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर( केराकत ) स्थानीय विकासखंड के ग्रामसभा थानागद्दी अंतर्गत देवनाथपुर ग्राम के निवासी व समाजसेवी पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में माता चौरा का वार्षिक श्रृंगार उत्सव एवं यज्ञ पूजन अयोजित किया । ग्राम निवासियों ने यज्ञ और हवन पूजन के जरिए बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की । यह वार्षिक अनुष्ठान प्रति वर्ष आषाढ़ मास में होता है जिसका उद्देश्य सनातन संस्कृति को जीवित रखना और देश में सुख समृद्धि की कामना करना है । इस आयोजन के दौरान भाजपा के मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ पंकज कुमार मिश्रा एवं पूर्व कोषाध्यक्ष भाजपा जौनपुर पंडित अशोक मिश्र के नेतृत्व में बालासोर हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई । ग्रामसभा थानागद्दी के पुरवा देवनाथपुर में यह यज्ञ पूजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्थित चौरा माता स्थल पर संपन्न हुआ। मुख्य पुरोहित पंडित शिवब्रत पाठक समेत यजमान श्री बृजेश मिश्र उप पुरोहित बृजेश कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस अवसर पर शोभनाथ मिश्र, गौरीशंकर मिश्र, लालचंद मिश्र, विजयशंकर मिश्र, राजेश मिश्र , सच्चिदानंद मिश्र , गौरव, सौरव , निखिल ,अनुराग मिश्र अंशु आयुष ,सहित गांव की समस्त महिला श्रद्धालु उपस्थित रही ।