फ्यूचर फुड्स संस्था‌ ने जैविक खेती करने के लिए दिया प्रशिक्षण 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर (मड़ियाहूं)विकास खण्ड रामपुर में परंपरागत कृषि विकास योजना की सहायक संस्था -फ्यूचर फूड्स के द्वारा प्राथमिक पाठशाला देहुआ में फ्यूचर फुड्स संस्था के प्रतिनिधि अश्वनी देशवाल द्वारा एक दिवसीय जैविक प्रशिक्षण दिया गया जिसमे जैविक खेती से होने वाले लाभ नाडेप कम्पोस्ट, बीजामृत, जीवामृत एवं वर्मी वाश को बनाने की विधि एवं उनसे होने वाले लाभ को बताएं.फ्यूचर फूडस के जिला समन्वयक विजय प्रकाश गुप्ता ने केंचुआ खाद बनाने की विधि की जानकारी दीये.कार्यक्रम में प्र.राजकीय कृषि बीज भण्डार रामपुर जयप्रकाश गुप्ता द्वारा नीमाअस्त्र, वेस्ट डीकम्पोजर एवं जिप्सम के प्रयोग विधि व लाभ तथा साथ ही अंधाधुन रसायनिक प्रयोग करने से मानव व मृदा स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया। कार्यक्रम में टीम लीडर अरुण कुमार सिंह द्वारा अपील किया कि हमें पारंपरिक खेती अपनाने की जरूरत है जिससे हम और हमारा समाज स्वस्थ रहे प्रशिक्षण में उमेश पाल ,बड़ेला‌ल पाल ,भैयालाल पाल अमरजीत ,विनोद सिंह, लोलारख, जियालाल ,अमरजीत, संतोष कुमार, बृजलाल किसान उपस्थित रहे।