जन-जन के लिए कार्य कर रही है मोदी सरकार : श्रीकृष्ण पांडेय

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर (खुटहन)। भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने शुक्रवार को क्षेत्र के रुस्तमपुर, हैदरपुर तथा उसरौली गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच जन संपर्क अभियान चलाया । मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के तहत श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने क्षेत्रवासियों से कहा कि भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है ।

 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल बेमिसाल रहा। जन कल्याण की योजनाओं से प्रत्येक घर में जो कार्य हुए हैं, उससे लोगों के जीवन में बदलाव आया है। पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति के कारण दुनिया भर में भारत का क़द बढ़ा है। भारत पुनः विश्व गुरु बनने कि दिशा में अग्रसर है। इस मौके पर सेक्टर संयोजक ओमप्रकाश यादव, बूथ अध्यक्ष वरुण देव,विनोद तिवारी,बब्बन मिश्र, निरंजन मिश्र आदि लोग मौजूद रहें।