उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में जिला विकास अधिकारी बी०बी० सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड धर्मापुर के ग्राम पंचायत बिथार में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
जन चौपाल में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला विकास अधिकारी ने बारी बारी से एक-एक विभाग की समीक्षा की और निर्देशित किया कि शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिया जाए।
जन चौपाल में पहुंचे गांव निवासी जंजाली ने आयुष्मान कार्ड न बनने की शिकायत की, मुनरी ने वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की, गांव निवासी मनीष कुमार ने उनकी बस्ती तक के मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की, जिस पर डीडीओ ने संबंधित विभाग को तत्काल समस्या का निदान करने का आदेश दिया।
इस दौरान धर्मापुर एडीओ पंचायत लालजी राम, पशु चिकित्सक डॉ० धर्मेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक चोरसंड डॉ० मनोज, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, सचिव उमेश सोनकर, श्रुति गुप्ता, राजेश यादव, धर्मेंद्र राय सहित आंगनवाड़ी, कृषि विभाग इत्यादि विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.