उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर – अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर सेवा समर्पण सम्मान समारोह का आयोजन नगर के एक हाल मे आयोजित किया गया, जिसमें ट्रस्ट परिवार के तरफ़ से शहर के 21 चिकित्सक और 20 ब्लड डोनर का सम्मान मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह और सम्मानित चिकित्सको के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया! उसके पश्चात बाल कलाकार अतुलिका सिंह के द्वारा गणेश बंदना प्रस्तुत किया गया! कार्यक्रम के विषय में ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिँह ने कहा कि डॉक्टर कोरोंना और डेंगू जैसे महामारी के दौर में बिना अपने स्वास्थ की चिंता किए खुद संक्रमित होते हुए भी समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे, उर्वशी सिँह ने कहा कि डॉक्टर का धर्म सिर्फ मरीज़ को ठीक करना होता है! रामायण में एक प्रसंग आता है जब मेघनाद की वीररघातनी शक्ति से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। उस समय हनुमान जी लंका जाकर वहां से सुषेन वैद्य को उठाकर लाते हैं। उस समय वैद्य के मन में एक विचार आया कि उपचार करूं या नहीं, लेकिन उन्होंने उपचार किया। यह जानते हुए कि यह दुश्मन सेना का व्यक्ति है, क्योंकि उनका धर्म मरीज को ठीक करना था। हमारी भी यही अपेक्षा है कि चिकित्सक हमेशा इस भाव को कायम रखें।मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर बहुत ही बेहतर और उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है!
You must be logged in to post a comment.