नोएडा में किराए का मकान लेकर साथ रहे

भारत/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि नोएडा/ये महिला पाकिस्तान के कराची से है.. PUBG खेलने के दौरान इन्हें ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्यार हुआ. फिर क्या.. अपने 4 बच्चों के साथ ये नेपाल पहुंची, फिर वहां से ग्रेटर नोएडा. सचिन ने भी किराये का मकान लिया और साथ रहे लेकिन जब मामला खुला तो बवाल कट गया.

 

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य नई दिल्ली भारत