*जेसीबी से खुदे अमृत सरोवर की जांच आख्या उपलब्ध कराने का फरमान जारी*

उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/सुलतानपुर: जिले के कूरेभार ब्लाक के ग्राम पंचायत रामदासपुर में अमृत सरोवर की खुदाई की सोशल मीडिया में खबर चलने के बाद डीसी मनरेगा अनवर शेख द्वारा कार्यक्रम अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी से जांच आख्या मांगी गई थी किंतु सप्ताह बाद भी कोई रिपोर्ट प्रेषित नहीं की गई, जिसको गंभीरता से लेते हुए डीसी मनरेगा ने पुनः कार्यक्रम अधिकारी/ खण्ड विकास अधिकारी को प्रश्नगत प्रकरण की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या तत्काल उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि उपरोक्त प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

 

 

रिपोर्ट राजेंद्र पांडे सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश