राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने तथा सोमवार के दिन शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने में भी समस्या न होने के चलते रामघाट स्थित मतगयेद्र नाथ मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा चैकी प्रभारी सीतापुर से कहा कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के दिन शिव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को फूड प्लाजा की तरफ से आने वाले रास्ते से आने की व्यवस्था की जाए तथा शिव मंदिर में जल चढ़ाने के बाद निर्मोही अखाड़ा के रास्ते से जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि बैरिकेडिंग कराकर महिला-पुरुष के मंदिर में जल चढ़ाने के लिए चढ़ने व उतरने की अलग-अलग व्यवस्था कराएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से कहा कि रामघाट में साफ सफाई कराई जाए। सीसीटीवी कैमरा लगातार रामघाट पर संचालित रहे तथा खोया पाया केन्द्र पर इसका डिस्प्ले संचालित कराएं।
पुलिस अधीक्षक से कहा कि खोया पाया केन्द्र पर एक पुलिस चैकी भी स्थापित कराई जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि रामघाट शिव मंदिर एवं जनपद के अन्य सभी शिव मंदिरों में विद्युत व्यवस्था को देख ले, कहीं पर तार आदि जर्जर नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि मंदाकिनी गंगा में गोताखोर, नाव, बैरिकेडिंग, फ्लैश बोर्ड आदि लगाया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, विद्युत आर एस वर्मा, अधिशासी अधिकारी लालजी यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी, चैकी प्रभारी सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.