भाजपा ने चार प्रदेशों के चुनाव प्रभारी व सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किए 

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/दिल्ली: आगामी विधानसभा को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व तेलंगाना के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी व सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किए। प्रहलाद जोशी को राजस्थान, ओमप्रकाश माथुर छत्तीसगढ़, भूपेन्द्र यादव मध्यप्रदेश व प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। प्रहलाद जोशी के साथ नितिन पटेल व कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान के सह चुनाव प्रभारी बनाये गये हैं। मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़, अश्विनी वैष्णव को मध्यप्रदेश व सुनील बंसल को तेलंगाना का सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

रिपोर्ट: राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश भारत