प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- जहाँ गीता है, वहाँ शाक्षात कृष्ण भी है, गोरखपुर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी दी: दैनिक कर्म भूमि 

उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन

कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री ने रोड शो भी किया, रोड शो में प्रधानमंत्री पर लोगों ने फूल बरसाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ व गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से जोधपुर से अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीता प्रेस द्वारा मुद्रित शिव महापुराण के विशिष्ट अंक और शिव महापुराण के नेपाली संस्करण का भी विमोचन किया। गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- ‘गीता प्रेस इस बात का भी प्रमाण है कि जब आपके उद्देश्य पवित्र होते हैं तो सफलता आपका पर्याय बन जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि- ‘मुझे खुशी है कि गीता प्रेस को सम्मान मिला, ‘गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है जो सिर्फ संस्था नहीं बल्कि जीवंत आस्था है। गीता प्रेस का कार्यलाय करोड़ों-करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। इसके नाम और काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां साक्षात् कृष्ण भी है। गीता प्रेस अलग-अलग भाषाओं में भारत के मूल चिंतन को जन जन तक पहुंचाती है। गीता प्रेस एक तरह से “एक भारत- श्रेष्ठ भारत” की भावना का प्रतिनिधित्व करता है। गीता प्रेस जैसी संस्था सिर्फ धर्म कर्म से ही नहीं जुड़ी है अपितु इसका एक राष्ट्रीय चरित्र भी है। गीता प्रेस भारत को जोड़ती है, भारत की एकजुटता को प्रदर्शित करती है। 1923 में गीता प्रेस में यहाँ जो आध्यात्मिक ज्योति प्रज्जवलित हुई, आज उसका प्रकाश पूरी मानवता का मार्गदर्शन कर रहा है और यह भी कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस मानवीय मिशन की स्वर्ण शताब्दी के शाक्षी बन रहे है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये समय गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपनी विरासत पर गर्व करने का है। गीता प्रेस के साथ-साथ प्रधानमंत्री ये भी कहा कि आज एक ओर भारत डिजिटल टेक्नोलॉजी में नए रिकॉर्ड बना रहा है तो साथ ही, सदियों बाद काशी में विश्वनाथ धाम का दिव्य स्वरूप भी देश के सामने प्रकट हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है, वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहूलियत की एक नई उड़ान दी है। गोरखपुर में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व CEO अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि हमारे इस मार्ग में जो सबसे तेज़ ट्रेन है उसकी तुलना में लगभग 2 घंटे की बचत करेगी। यह ट्रेन सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी और शाम को 7:15 से लखनऊ से वापस गोरखपुर आएगी। इन दोनों ट्रेन को मिलाकर हमारे देश में करीब 50 वंदे भारत ट्रेन हो जाएंगी।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय उत्तर प्रदेश