राम भक्त हनुमान एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुभंकर बने

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि: 12 जुलाई 2023 से शुरू हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभंकर (Mascot) हनुमान जी को बनाया गया है। यह चैंपियनशिप थाईलैंड में 12 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक खेली जा रही है और इसमें कई देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। भगवान हनुमान वाले इस शुभंकर का चयन एशियन चैंपियनशिप की 50वीं वर्षगाँठ पर मेजबान देश थाईलैंड द्वारा किया गया है। शुभंकर का चयन मेजबान देश की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी करती है। एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की वेबसाइट पर मेजबान देश ने भगवान राम और हनुमान के बारे में भी लिखा है। वेबसाइट पर लिखा है- ‘हनुमान (भगवान) राम की सेवा में गति, शक्ति, साहस और बुद्धि सहित असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन करते है। हनुमान की सबसे बड़ी क्षमता उनकी अविश्वसनीय रूप से दृढ़ निष्ठा और भक्ति है। 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का लोगो खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों, कौशल, एथलीटों की टीम वर्क, एथलेटिकिज्म, समर्पण और खेल कौशल के प्रदर्शन को दर्शाता है।’

 

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन थाईलैंड में 12 से 16 जुलाई तक होगा। थाई हनुमान को इस बार शुभंकर बनाया गया है। वर्ष 1973 के बाद पहली बार थाईलैंड में एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। भारत ने 54 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। रामायण के थाई संस्करण रामाकेन में थाई हनुमान की भूमिका है। थाई हनुमान को साहस, कौशल और ताकत का प्रतीक माना जाता है।

 

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा थाईलैंड में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। नीरज चोपड़ा ने थाईलैंड जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल को अपनी शुभकामनाएँ दी हैं। बैंकॉक में मौजूद एथलीट 45 अलग-अलग ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। थाईलैंड के अलावा आठ देशों की टीमें हिस्सा लेंगीं। इसमें हॉन्गकॉन्ग, चीन, भारत, इंडोनेशिया, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर शामिल हैं।

 

थाई संस्कृति में भी हनुमान जी भारतीय हनुमान जी की तरह ताकत और साहस के प्रतीक है, थाई हनुमान का चरित्र शरारत भरा है। थाईलैंड में हनुमान का चरित्र स्कूल के पाठ्यपुस्तकों में भी दिखाया गया है। इससे पहले भी थाईलैंड ने कई आयोजनों में हनुमान जी को शुभंकर बना चुका है। साल 1997 में इंडोनेशिया ने भी दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों की मेजबानी की थी, इस खेलों में भी हनुमान के किरदार को शुभंकर के तौर पर रखा गया था। यह आयोजन गवर्निंग बॉडी की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहा है। इस बार राम भक्त बजरंगबली को एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ऑफिशियल मैस्कॉट (शुभंकर) बनाया गया है।

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश