भू जल संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को किया गया जागरूक 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश : चित्रकूट। राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में भू-जल संरक्षण सप्ताह के उद्घाटन समारोह में पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय ने मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होकर खेत पर मेड़ और मेड पर पेड़ की थीम को परिभाषित करते हुए जल संरक्षण के सम्बन्ध में उनके द्वारा किए गये प्रायोगिक परीक्षण को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों, अभिभावकों के बीच विस्तार से वर्णन किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा दुर्गेश शुक्ल ने भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की जल संरक्षण में मूल्यवान एवं शक्तिशाली तरीकों को वेदों की ऋचाओं एव सूत्रों को उद्धृत कर वराहमिहिर की वृहत्सहिता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों से भू-जल संरक्षण का आह्वान किया। ब्लाक प्रमुख अरविन्द मिश्र ने जल संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को बढ-चढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। खड शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के 150 बच्चों एवं अध्यापकों के साथ प्रतिभाग कर जल संरक्षण के विविध तरीकों की जानकारी प्राप्त कर आत्मसात करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सुनील मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एक छात्रा एवं दो छात्रों को महाविद्यालय में जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डा मनोज अवस्थी, विजय यादव, डा धर्मेन्द्र सिंह, आलोक रंजन, डा अयूब, इफरा जूमी, रामपोस, नीरज सिंह, संदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।