चोरी के जेवरात व नगदी के साथ तीन चोर गिरफ्तार 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना मानिकपुर पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण कर तीन चोरों को चोरी के जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार किया।

मानिकपुर थाना अन्तर्गत रामपुर कल्याणगढ निवासी सतेन्द्र पटेल पुत्र स्व शारदा पटेल ने सूचना दी कि बीते 9 जुलाई को वह अपनी आटा चक्की पर काम करके घर वापस लौटा तो देखा कि उसके मकान के अन्दर बक्से में रखे में जेवरात व नगदी सोने चादी के आभूषण बक्सा सहित चोर चुरा ले गये। इस सूचना पर थाना मानिकपुर में मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मानिकपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक हारून रशीद खां, प्रभुदयाल सिंह, आरक्षी शाकिर अली, विमलेश, महिला आरक्षी अंशु सैनी द्वारा विवेचना के दौरान शैलेश पटेल पुत्र सत्यनारायण, मुंशी पटेल उर्फ राजेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह, मीरा कुमारी पत्नी संतोष धोबी निवासीगण रामपुर कल्याणगढ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सत्येन्द्र पटेल के घर से चोरी हुए सोने व चांदी के जेवरात व नगदी बरामद की गयी। चोरी के सामान की बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमे में बढ़ोत्तरी की गयी।