राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश:चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद स्तरीय जेम कार्यशाला का आयोजन कलेक्टरेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जेम पोर्टल भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है, जो ट्रांसपेरेंसी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसमें सहयोग किया जा रहा है। जिसमें अन्य प्रदेशों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश सरकार का अच्छा परफॉर्मेंस है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शासनादेश के अनुसार जेम से ही कार्यालय में उपयोग होने वाली वस्तुओं आदि खरीदारी करें एवं मैन पावर की भी व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि जो समस्या है, वह तकनीकी सलाहकार प्रवीण बाघवानी से संपर्क कर समस्या का समाधान कराएं। जिससे कि प्रदेश व जिले की प्रगति अच्छी रहे।
कार्यशाला में जेम प्रकोष्ठ लखनऊ के तकनीकी सलाहकार प्रवीण वाधवानी एवं हिमांशु ने बताया कि 9 अगस्त 2016 को भारत सरकार के वाणिज्य कर कार्यालय से जेम पोर्टल की शुरुआत की गई थी। जिसमें 23 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक शासनादेश जारी किया है कि सभी शासकीय विभाग अनिवार्य रूप से विभाग में उपयोग होने वाली वस्तुओं की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से ही करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय अध्यक्ष जेम पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य कराएं। जिन विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्य जनपदों पर होगा, वह अपना आधार कार्ड, आदि आईडी को देकर अपने प्रतिस्थानी का पंजीकरण कराएंगे। उन्होंने कहा कि 21 जून 2020 द्वारा भारत सरकार को प्रदेश सरकार द्वारा क्रय नीति लागू की गई है। जिसमें नियम कानून दिया है, उसी के आधार पर क्रय करें। इसी प्रकार सूक्ष्म लघु एवं उद्यम विभाग द्वारा भी शासनादेश जारी किया गया है कि उसमें सभी एमएसएमई के अंतर्गत जो व्यवस्थाएं मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप आदि के लिए दी गई है, उसको भी लागू किया जाए। उन्होंने व्यापार मंडल के लोगों को सामग्री विक्रय करने की भी विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एसके केशरवानी ने उद्यमियों से कहा कि जो उद्यमी अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वह अपना पंजीकरण यूआरसी पोर्टल की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक अवश्य करा लें। साथ ही शासन द्वारा 15 अगस्त से यूआरसी प्राप्त सूत्रों को 5 लाख रुपए तक की दुर्घटना बीमा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यशाला में परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी, अरुण गुप्ता, गुलाब चन्द्र गुप्त आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.