राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश:चित्रकूट। सड़क सुरक्षा पखवाडा के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात निरीक्षक मनोज कुमार एवं यातायात पुलिस द्वारा ज्ञान भारती इण्टर कॉलिज कर्वी में प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी एवं पालन करने के लिए बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने परिजनों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए बताए तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए बताए। वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करे। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए। 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवालें। साइकिल व वाहन से स्कूल आते समय हमेशा अपने बायीं ओर चले एवं सावधीनपूर्वक वाहन चलाए ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य छोटेलाल व शिक्षक, छात्र-छात्रा आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.