उत्तरप्रदेश/दैनिक कर्मभूमि/सहारनपुर: यूपी एटीएस ने देवबंद, सहारनपुर से छिप कर रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एक बांग्लादेशी नागरिक ने फर्जी भारतीय प्रपत्र तैयार कर लिए थे जिसके आधार पर भारतीय पासपोर्ट लेने वाले थे। अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आने का आरोप भी है तथा यूपी एटीएस ने बताया कि ये दोनों देश विरोधी गतिविधियों में भी लिप्त थे। पूछताछ की कार्यवाही समाप्त हो जाने के बाद जेल भेज दिया जायेगा।गिरफ्तार दोनो बांग्लादेशी नागरिकों के नाम हबीबुल्लाह व अहमुदुल्लाह है। ये काफी समय से भारत में रह रहे थे, अब जाकर यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े हैं। दोनों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट सेवा केंद्र की रसीद, शपथ पत्र, राशन कार्ड, बांग्लादेश का वोटर आईडी कार्ड, फिनो बैंक की पासबुक, डच बांग्ला बैंक की पासबुक, असम से बनवाया गया जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और नगदी बरामद की गई है। एटीएस उनके फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद करने वालों को तलाश रही है। दोनों मदीना कालोनी में सुल्तान नामक व्यक्ति के मकान में किराये पर रह थे।
रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ उत्तरप्रदेश
You must be logged in to post a comment.