जिलाध्यक्ष ने डीएम और बीएसए को गर्मी के कारण समय परिवर्तन की मांग

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह और जिलाधिकारी को समय परिवर्तन के लिए पत्र ज्ञापन दिया।जिलाध्यक्ष ने बताया कि अत्याधिक गर्मी का असर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। यहां स्कूल टाइम में बिजली की कटौती रहती है। जिस कारण पंखे बंद हो जाते हैं और बच्चों का बुरा हाल हो जाता है।वही स्कूलों में भी बच्चों को बुखार होने एवं आंखें आने की शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्कूलों का समय बदला जाना चाहिए। स्कूलों का समय सुबह साढ़े 7:30 बजे से दोपहर साढ़े 12:30 बजे करने की कृपा करें ताकि बच्चों को दिक्कतें नहीं हो सकें.इस मौके पर दिलीप कुमार सैनी जिला महामंत्री आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता।आकाश चौधरी