दिनदहाड़े पिकअप से सरकारी भैंसा को चोरी करके ले जा रहे चोरों को पब्लिक ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर के अंतर्गत तीन चोरों ने एक सरकारी भैंसा को
चोरी करके भाग रहे थे तब महादीपूर के निवासियों ने दौड़ाया तो यह पिकअप गाड़ी में लेकर भेज पिकअप गाड़ी का नंबर UP33AT9013 अंबारा संपर्क मार्ग बजरंग चौराहा बहाई मे जनता के द्वारा रोक कर पूछताछ की गई तब चोरों ने इधर-उधर की बातें बताते हुए मौके से गाड़ी छोड़कर भाग निकले तब
राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि के नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाया और क्षेत्रीय पुलिस चौकी बहाई सूचना दी 15:20 मिनट में मौके पर पुलिस आकर पिकअप को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही और पूछताछ शुरू कर दी है
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हरपल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻