राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर ÷ टांडा विधान सभा क्षेत्र की सद्दरपुर मण्डल के ग्राम मोहियुद्दीनपुर में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने मण्डल अध्यक्ष,ग्राम प्रधान सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की योजना अनुसार 22जुलाई से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 100 वृक्षों का रोपण किया।
वृक्षारोपण करने के उपरान्त पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष/पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने कहा कि जीवनदायिनी वृक्ष हमारे स्वास्थ्य और कई अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध होते हैं।कहा कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है।वृक्ष हमें जीवन दायिनी आक्सीजन देते हैं। जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असम्भव है। कहा कि यदि हम जीवित रहना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए।आक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं।जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है। जितने हरे भरे पेड़ होंगे उतना आक्सीजन का उत्पादन होगा।अधिक जहरीली गैसों को यह अवशोषित करते हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा के साथ मण्डल अध्यक्ष राम धनी वर्मा,ग्राम प्रधान राम प्रीत पाल बूथ अध्यक्ष दीप चंद गौड़,कोटेदार अनिल कुमार,मण्डल उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र,अरविंद मिश्रा,विकास शर्मा,शक्ति केंद्र संयोजक राम सूरत वर्मा,वंश राज पाल,बालमुकुंद चतुर्वेदी,रामानंद पाण्डेय,रक्षाराम राजभर,लालमन गौड़, अजय गौड़ आदि ने भी वृक्षारोपण किया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.