*समाजसेवी सद्दाम फाउंडेशन के सचिव मनोनीत*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

जिले की अग्रणी संस्था मीर मसूद फाऊंडेशन भियांव दरगाह के अध्यक्ष द्वारा मोहम्मद सद्दाम को फाउंडेशन सामाजिक संस्था के सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। जिले के कस्बा जलालपुर निवासी समाजसेवी मोहम्मद सद्दाम के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उन्हें सामाजिक संस्था मीर मसूद फाउंडेशन के सचिव पद पर मनोनीत किया गया है उनके सचिव पद पर मनोनीत होने पर मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष सैयद अशरफ और भियांव दरगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी पत्रकार नियम तोहिद सिद्दीकी अध्यक्ष मोहम्मद कलीम सिद्दीकी उपाध्यक्ष मोहम्मद मोअज्जम, कलम कबीला के संस्थापक मोहम्मद अजीम मोहसीन ए आजम मिशन के अध्यक्ष मोहम्मद अख्तर युवा समाजसेवी मानत वर्मा उपाध्यक्ष शहजादा फरहान कमाल सेक्रेटरी सफीउल्लाह अंसारी युवा समाजसेवी रेहान बरकाती, नीलेश यादव सहित जिले भर के समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।