राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर ।समाज में महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़खानी हिंसा की घटनाओं को प्रभावी ढंग से लिए अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं सक्षम हो इसके उद्देश्य से बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण रावतपुर स्थित ग्राम विकास संस्थान में छः दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त विकास आयुक्त मंडल एनवी सविता ने किया।प्रशिक्षक अनिरुद्ध तिवारी और अमित वर्मा ने कराटे की बारीकियां सिखाईं। इस दौरान नी-किक, स्ट्रेट किक, थर्ड किक, ड्रोफ किक, हाई पंच, लोअर पंच, साईड ब्लाक व अंडर ब्लाक आदि सहित कराटे की विभिन्न बारीकियां सिखाईं।जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण छः दिवसीय है प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षक अपने अपने विद्यालय के साथ-साथ जनपद में तैयार मॉड्यूल के आधार छात्राओं और महिलाओं को स्कूलों में आत्मरक्षा के गुण बचाओ तकनीक सिखाएंगे।इस मौके पर डॉ.विजय सिंह जिला प्रशिक्षण अधिकारी अमित कुमार वरिष्ठ प्रशिक्षक निदेशक,सुरेश गौर शालिनी सिंह रवि,सचिन,अमित सिंह चौहान,रत्नेश द्विवेदी,अंजू यादव नेहा निगम,बृजेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.