राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश । मथुरा : चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी मथुरा ने हीरा होटल में मनाया हरियाली तीज का कार्यक्रम इस अवसर पर महिलाओं ने नृत्य के साथ सावन की मल्हार गाकर एक दूसरे को दी बधाई ! रिंकी दीक्षित ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश चलते हुए आपसी प्रेम और सौहार्द बनाने की अपील की ! भावना सिकरवार ने कहा महिला आज समाज में किसी से पीछे नहीं है आज किसी भावना को लेकर तीज का त्यौहार सभी महिलाएं मान रही हैं ! हरियाली तीज कार्यक्रम में रिशु अग्रवाल, पूर्णिमा चौधरी, सरिता अग्रवाल रश्मि अग्रवाल सीमा गर्ग सारिका पाठक हेमा चौधरी वर्षा अग्रवाल प्रीति ममता चौधरी शालू अग्रवाल आदि मुख्य रूप से नहीं शामिल ! फोटो परिचय ::चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी की महिला तीज का कार्यक्रम मनाते हुए
You must be logged in to post a comment.