राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण विजय किरन आनंद के हंटर से जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा के बहुचर्चित एमडीएम महाघोटाला का जिन्न बंद बोतल से बाहर आ गया है। गौरतलब है कि गत वर्ष 2022 मार्च माह में सोशल मीडिया में वायरल खबर से विद्यालय के एमडीएम में हुये अनियमितता की जांच में तदर्थ प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मा द्वारा एमडीएम में किये गये बड़े पैमाने पर किये गये अनियमितताओं की पुष्टि हुई। जांचोपरांत जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकरनगर व जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर द्वारा प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मा पर वित्तीय अनियमितता, घोर शिथिलता,पदेन दायित्वों का निर्वहन न करना जैसे अनेक आरोप पुष्टित किये गये और दोषी प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्यवाही करने की संस्तुति की गई।किंतु तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र द्वारा दोषी से सांठ गांठ कर कार्यवाही न कर प्रकरण को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज भेज कर मामले को दबा दिया गया। हालांकि चयन बोर्ड प्रयागराज ने जनवरी 2023 में प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रत्यावर्तित करते हुये नियमानुसार कार्यवाही कर प्रस्ताव व अन्य अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा।किंतु कार्यवाही भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया और तब से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। इस बीच जब इस प्रकरण की जानकारी एमडीएम निदेशक विजय किरन आंनद को हुई, तो उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुये प्रकरण में सख्त रवैया अपनाते हुये दिनांक 28.7.2023 को पत्र लिखते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर से दोषी तदर्थ प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये उसकी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है । महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं एमडीएम निदेशक विजय किरन आंनद के निर्देश से विभाग में हड़कंप मच गया और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सालिकराम वर्मा के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश भी दे दिया गया है ।अब गेंद विद्यालय के नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के पाले में है।अब देखना यह है कि विद्यालय प्रबंध समिति बच्चों के मुंह से निवाला छीनने वाले भ्रष्ट तदर्थ प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मा को बचाती है या कार्यवाही करती है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.