कोरझा में जुलूसे अरबाईन 3 सितंबर को

जालालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कोरझा में नवासए रसूल हज़रत ईमाम हुसैन अ. स. की याद में जुलूसे अरबाईन का परंपरागत मातमी जुलूस दुलदुल वा 18 ताबूत ए बनी हाशिम अलम मुबारक जैसे शबीह की ज़ियारत करायी जाएगी अंजुमन हैदरिया के कोर कमेटी के मेम्बर ने बताया जुलूस की पहली मजलिस को खातीबे अहलेबैत हसनैन शरर साहब संबोधित करेंगे दौराने जुलूस मौलाना गुलाम रसूल नूरी साहब कश्मीर आली जनाब मौलाना सय्यद बाकर सज्जाद ज़ैदी साहब लखनऊ मौलाना नूरूल हसन साहब मछ्लीगाँव मौलाना फरमान हैदर जालालपुर खिताब करेंगे जबकि नोहोमातम के लिए अंजुमन अज़ाए हुसैन सेथल बरेली अंजुमन फिरदोसिया गोपालपुर बिहार अंजुमन गुल्सने इस्लाम मित्तुपुर आज़मगढ़ अंजुमन सज्जादिया जलालपुर अंजुमन हैदरिया कदीम जलालपुर मौजूद रहेगी जुलूस में शामिल शबीह 18 ताबूत ए बनी हाशिम का परिचय शायरे अहलेबैत अनीस जायसी करेंगे और संचालन मीसम रामपुरी करेंगे