राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश । चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने फर्जी आबकारी अधिकारी व फर्जी पत्रकर बनकर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये एक महिला सहित तीन आरोपियों को वसूली के 10 हजार रुपये, कार व फर्जी पत्रकार के आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को खोही तिराहा स्थित भांग की दुकान के सेल्समैन राघवेंद्र सिंह पुत्र राम सेवक सिंह निवासी शिवरामपुर ने कोतवाली कर्वी में सूचना दी की कार में एक महिला सहित तीन व्यक्ति आबकारी अधिकारी बनकर उनकी दुकान से 6 साल के लिये जेल भेजने की धमकी देकर 10000 रूपए ले गये है। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में तीन अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर चैकी प्रभारी खोही परिक्रमा मार्ग को मुकदमें की विवेचना के लिए निर्देशित किया। चैकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग प्रवीण कुमार सिंह, चैकी प्रभारी सीतापुर श्यामदेव सिंह तथा आरक्षी शिवम मिश्रा, अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा कृष्ण कुमार सिंह पुत्र स्व गंगाबख्श सिंह निवासी दोबहा थाना जगतपुर जनपद रायबरेली, मोहम्मद आमिर पुत्र मुईज निवासी गोमती नगर लखनऊ, रंजना विश्वकर्मा पुत्री हरिवंश विश्वकर्मा निवासी तिरौला थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को कार, वसूली के 10 हजार रुपये व फर्जी पत्रकार के दो आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद कार को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया तथा वसूली के रुपये बरामदगी के आधार पर मुकदमे में बढ़ोत्तरी की गयी।
You must be logged in to post a comment.