राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।कानपुर।उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अब गांवों में शिक्षा चौपाल लगाकर शिक्षा की अलख जगा रहे है। इसी क्रम में विकास खंड औरास ग्राम सभा बड़ादेव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया। ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार यादव ने निपुण भारत मिशन,डीबीटी,आपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित समय से विद्यालय भेजने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय सम्पत्ति गांव की है। इसको यदि कोई नुकसान पहुंचाता है तो उसको भी रोकने का प्रयास करना है। यदि कोई व्यक्ति पढा लिखा नहीं है तो उसको बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन बच्चों को शिक्षित अवश्य करें।वही खंड शिक्षा अधिकारी ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विगत वर्ष चयनित होने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ादेव औरास के सभी सात बच्चों को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर कर उनका सम्मान किया।वही खंड शिक्षा अधिकारी ने टीएलएम एवम विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों व शिक्षकों की सराहना की और बच्चों को नित नई ऊंचाइयों को छूने का आशीष प्रदान किया। विद्यालयों के कायाकल्प दीक्षा एप एआरपी अनूप कुमार मौर्य ने डीबीटी व निपुण भारत मिशन और एआरपी रेहान अली ने सामुदायिक सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की।शिक्षा चौपाल का सफल संचालन एआरपी इम्तियाज़ हुसैन के द्वारा किया गया। उक्त मौके पर प्रधानाध्यापक गंगा रतन अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.