राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं विकास प्रयागराज के द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के बाल वैज्ञानिकों, मार्गदर्शक शिक्षकों, समन्वयकों के लिए आनलाइन वेबीनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मार्गदर्शक कार्यशाला में राज्य शैक्षिक समन्वयक डा. विजय कुमार ने स्थानीय समस्याओं पर आधारित लघुशोध ‘वायु में उपस्थित धूलकणों का श्वास सम्बन्धी रोगियों पर प्रभाव के अध्ययन’ आदि उदाहरणों के द्वारा समझाया। राजस्थान के विज्ञान प्रोजेक्ट विशेषज्ञ डा. मोहम्मद यासीन ने ‘चित्तौड़गढ़ में पराबैंगनी विकिरण के अध्ययन’ के उदाहरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट लघु शोधपत्र तैयार करने की जानकारी साझा किया। पूर्व राष्ट्रीय शैक्षिक समन्वयक व अतिथि विशेषज्ञ डा. सुनील दुबे ने स्थानीय समस्याओं पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए प्रेरित किया और बताया कि मार्गदर्शक शिक्षकों की प्रोजेक्ट तैयार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका है। अम्बेडकर नगर के जिला समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10 से 17 वर्ष आयु के प्रतिभागी, दो बच्चों के समूह बनाकर मुख्य विषय ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना’ पर लघु शोधपत्र तैयार कर इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। राज्य समन्वयक डा. सत्येन्द् कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन व आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को बाल वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के दौरान बाल वैज्ञानिकों ने अतिथि विशेषज्ञों से अपने प्रश्नों का समाधान भी प्राप्त किया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.