सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता : अवध ओझा

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।शिक्षा का संबंध केवल किताबी ज्ञान से नहीं बल्कि जीवन जीने के सलीके से भी है। कहा जाता है, एक शिक्षित व्यक्ति श्रेष्ठ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। आज के समय में क्लास रूम से ज्यादा बच्चे सोशल मीडिया से मिले ज्ञान और शिक्षा को अधिक महत्व देते हैं। हाल के दिनों में विद्यार्थियों में प्रेरणास्रोत बनने वाले कई गुरुओं के नाम में एक नाम है अवध ओझा सर अवध ओझा सर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गांव से लेकर शहरों तक ओझा सर की पॉप्यूलरिटी विद्यार्थियों और नौकरी पेशेवर युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है।फतेहपुर स्थित आर.एस.एक्सेल इंग्लिश अकेडमी में शिक्षाविद् अवध ओझा सर ने कॉन्फैब सेमिनार में शिकरत की।कॉन्फैब सेमिनार का आयोजन इकरा आई.ए.एस.के डायरेक्टर शाह फैजल के तत्वाधान में किया गया।इस सेमिनार में फतेहपुर जिले के लगभग तीन हजार विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने गुरु ओझा सर को सुनकर व देखकर छात्र भाव विभोर हो उठे।अवध ओझा सर ने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता लेकिन किसी भी परीक्षा के लिए पूरी ईमानदारी के साथ की गयी मेहनत कभी असफल भी नहीं होती। ईमानदारी से की गयी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने स्व अध्ययन के साथ-साथ परीक्षा से संबंधित विषयों के एक्सपर्ट गाइड लाइन को सफलता महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सेल्फ मोटिवेशन, कठिन परिश्रम, माता पिता का आर्शीवाद और सही गाइड लाइन सफलता का मंत्र है।

स्कूल प्रबंधक मयूर गुप्ता ने अवध ओझा सर और शाह फैजल को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,प्रधानाचार्या श्रीमती वीना श्रीवास्तव,आकांक्षा सिंह,अभिलेख सिन्हा एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।संवाददाता आकाश चौधरी